विकास नगर: स्टोन क्रेशर निर्माण को लेकर भीमा वाला के ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट पर किया उग्र आंदोलन
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
ग्राम पंचायत भीमा वाला में एक स्टोन क्रेशर का आजकल निर्माण चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस स्टोन क्रेशर में 7 बीघा भूमि ग्राम पंचायत की है, जिस पर आजकल स्टोन क्रेशर का निर्माण कार्य चल रहा है।
भीमा वाला के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्टोन क्रेशर मालिक सरकार के सारे नियमों को ताक पर रखकर उक्त स्टोन क्रेशर का निर्माण करा रहा है।
इस स्टोन क्रेशर के लगने से निकट गगभेवा बावड़ी धार्मिक स्थल एवं राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला जो कि मेहज डेढ़ सौ मीटर के दायरे में स्थित है।
जबकि स्टोन क्रेशर लगने का दायरा 3 से 400 मीटर की दूरी में होना चाहिए, लेकिन उक्त स्टोन क्रेशर मात्र डेढ़ 200 मीटर के दूरी में संचालित किया जा रहा है।
जिसका सभी ग्रामीणों ने आज विरोध किया और बताया उक्त क्रेशर के लगने से निकट स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों पर क्रेशर के ध्वनि से नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित होगी और उक्त क्रेशर के सामने से जाने वाला मार्ग मात्र 10 फीट का है, जिस पर स्कूल में आने वाले छात्रों का आवागमन रहता है।
उक्त क्रेशर के लगने से बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन मार्ग पर रहेगा जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ेगा।
वही सभी ग्रामीणों ने आज निर्माणधीन स्टोन क्रेशर पर एकत्र होकर उक्त स्टोन क्रेशर पर उग्र आंदोलन किया और बताया कि अगर यह क्रशर जल्दी से जल्दी बंद नहीं किया गया तो ग्रामीणों को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आता है। क्रेशर प्लांट लगने से यहां की भूमि धूल धक्कड़ से प्रभावित होगी और किसानों को कई प्रकार के नुकसान झेलना पड़ेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पति विनय कुमार, गुलफाम, खुशीराम, प्रेम सिंह, रमेश राठौड़ सुनील वर्मा, फूलवती देवी, दीपक कुमार कश्यप, पीटीए अध्यक्ष प्रीतम सिंह राठौड़ रुपा, पिंकी, मंजू, कविता, हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]