उधम सिंह नगर: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता करने पर वार्ड वासियों ने किया खटीमा थाने का किया घेराव
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
खटीमा क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण प्रभावित हुए परिवारों को मुख्यमंत्री के द्वारा परिवार के स्वामी के नाम चैक वितरित किये जा रहे थे। इस पर कुछ लोगों के द्वारा वार्ड वासियो के साथ अभद्रता की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है उनको ही चैक मिलेगा और कह कर हंगामा करके चैक वितरण कार्य रूकवा दिया।
लोगो के समझाने पर आग बबुला हो गए और प्रार्थी के साथ आमादा फौजादरी हो गए और गालिया देने और जान से मारने की धमकी देकर सरकार को अपना बताते हुए झुठा मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजने को कहा।
उनके द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा प्रार्थी के साथ मार पीट की और तारिक मलिक के द्वारा प्रार्थी के गले की सोने की चैन खीच ली। वहा पर मौजुद वार्ड वासियो के द्वारा प्रार्थी को बचाया गया।
वहीं आज खटीमा विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी व ननकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा मौके पर पहुंच मुकदमा दर्ज करने की बात है।
वही विधायक गोपाल सिंह राणा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ब्लेम कसते हुए कहा कि यह मामला वहीं निपटना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मामले को आग दे दी। वही आज हमारे द्वारा एफ आई आर ले ली गई है।
वहीं तारिक मालिक का कहना है कि चेक वितरण के दौरान रासिद अंसारी के साथ कुछ लोगों द्वारा हमला कर बदसलूकी की गई तथा मनमानी करने लगे। अगर प्रशासन मौके पर नही पहुंचता तो बड़ी घटना हो सकती थी। इसको लेकर हमारे द्वारा एफ आई आर डी डी गई है।
[banner id="7349"]