वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर चौक बाजार द्वारा रक्तदान शिविर एवं मेयर व पार्षदों के स्वागत समारोह का किया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
ज्वालापुर। वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर चौक बाजार ज्वालापुर द्वारा आज अपने संस्थान पर एक रक्तदान शिविर तथा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक प्रवीण सिंगल और प्रदीप सिंघल तथा उमंग सिंगल सहित सिंगल ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे आरंभ हुआ और 4:30 बजे तक चला। उन्होंने सभी रक्तदाता वीरों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। अब तक वहां लगभग 50 लोग का अपना रक्तदान कर चुके हैं।
रक्तदान शिविर के साथ ही नव निर्वाचित मेयर तथा पार्षदों का स्वागत समारोह का आयोजन भी इसी संस्थान द्वारा किया गया। जिसमें मेयर किरन जैसल, नगर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, नगर पालिकाअध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा सहित शिवालिक नगर व हरिद्वार के लगभग 15 पार्षदों ने भाग लिया।
आयोजक मंडल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इसी दौरान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षदों के बोर्ड ने वहां सभी नागरिकों को आश्वासन दिया कि हरिद्वार की जनता ने हम पर विश्वास व्यक्त किया अब हमारी बारी है और हम जनता की समस्याओं को दूर करने में दिन-रात एक कर देंगे। वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर के स्वामी प्रदीप सिंघल, और प्रवीण सिंगल ने एक भव्य स्वागत समारोह के साथ-साथ समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
अपने चौक बाजार स्थित इस संस्थान में उन्होंने तमाम अतिथियों का स्वागत के बाद एक बहुत अच्छा भोज दिया। सभी अतिथिगण और पार्षदगणों रक्तदान के बाद प्रतिभाज का आनंद ले रहे हैं और सभी के अंदर एक उत्साह है। नए पार्षदों सहित मेयर किरण जैसल ने रक्तदान शिविर में प्रतिभा किया।
किरण जैसल ने हरिद्वार की जनता को आश्वासन दिया कि हरिद्वार की जो भी समस्याएं हैं उनको हम अपना पूर्ण समय देकर दूर करने का पर्यतन करेंगे। इस अवसर पर वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर के ओनर प्रवीण सिंगल, प्रदीप सिंगल, हरिद्वार विधायक, रानीपुर विधायक, हरिद्वार मेयर, शिवालिक नगर मेयर, पार्षद एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]