उत्तराखंड

लक्सर: कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही, जीरो टोलरेंस की सरकार को दिखा रहे ठेंगा, खूब चाट रहे मलाई

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

लक्सर में विकासखंड कार्यालय में इस समय भ्रष्टाचारी चर्म सीमा पर है। विभागों में बैठे भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी धांधली सामने आने के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही करने को तैय्यार नही। शिकायत कर्ता सरकारी विभागों में बैठे अधिकारियों के चक्कर पे चक्कर काट रहे है।

आपको बता दे कि मामला लक्सर विकास खण्ड के मख्याली खुर्द गांव से सामने आया है जहाँ मख्याली खुर्द ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कायो में धांधली को लेकर शिकायत कर्ता द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट में धाधली भी सामने आई।

शिकायत कर्ता इरफान का आरोप है कि वह पिछले तीन महीनों से लक्सर विकास खण्ड कार्यालय के चक्कर काट रहे। लेकिन लक्सर विकासखंड के अधिकारी दोषियों पर इतने मेहरबान कोय है।

वही इस मामले में हमने लक्सर खण्ड विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी से बात करनी चाही तो वह भी कैमरे के सामने से बचते नजर आए जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लक्सर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में योजनाओं के नाम पर भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से 0 टोलरेंस की सरकार के सरकारी पेशो को किस तरह से ठिकाने लगाया जा रहा है। यह तो आने वाला वकत ही बताएगा कि इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कब कार्यवाही होंगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button