उत्तराखंड

केदारनाथ: विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा विपक्ष के दुष्प्रचार का बाबा केदारनाथ देंगे जवाब

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

केदारनाथ। विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। सभी राजनीतिक दल और सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी विपक्ष जो दुष्प्रचार कर रहा है इसका जवाब बाबा केदार देंगे। आपको बता दे कि विपक्ष ने केदारनाथ धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियां होने की बात कही है।

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब देते हुए कहा कि आपदा जैसी स्थिति के बावजूद भी भारी संख्या में तीर्थयात्री यहां पर दर्शन करने के लिए आए जो कमियां और दिक्कतें रही हैं उनको अगली यात्रा के दौरान दुरुस्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ धाम बनने के मामले को लेकर कहा कि मैंने सार्वजनिक मंच से कहा है कि मैं केदारनाथ से कभी सिला लेकर दिल्ली नहीं गया। विपक्ष गलत बातों और तथ्यों को फैला रहा है और इसका जवाब बाबा केदार देंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button