उत्तराखंड

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में योगगुरु बाबा रामदेव ने लिया गधी के दूध का स्वाद, बोले सौंदर्य के लिए है उपयोगी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसे स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की। बाबा रामदेव ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। इस विडियो में बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है, जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम लेते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।

बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर खूब स्वाद ले कर इसको पिया। वीडियो मे दिख रहा है कि गधी का दूथ पीते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। दूध पीकर बाबा रामदेव ने कहाकि सच में वेरी टेस्टी, सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।’ इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।

 

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। वैशाख नंदनी के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए। आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी में है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए। कहाकि गधी का दूध सौदर्य के लिए बहुत उपयोगी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button