कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। आज सुबह युवा कांग्रेस नेता अविनाश गुप्ता के निधन की खबर सुनते ही शहर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित युवाओं में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेसी नेता अविनाश गुप्ता का आज सुबह ह्रदय गति रूक जाने के कारण देहांत हो गया। बताया जा रहा है की अविनाश गुप्ता की आयु मात्र 32 वर्ष थी, अविनाश गुप्ता को सीने में दर्द के चलते आज सुबह रानीपुर मोड़ स्थित सिटी अस्पताल हरिद्वार में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश गुप्ता ने सिटी अस्पताल रानीपुर मोड़ स्थित हरिद्वार में ही अंतिम सांस ली। अविनाश गुप्ता का अंतिम संस्कार कनखल स्थित श्मशान घाट पर दिनांक 18.03.2024, सोमवार को 2:00 बजे किया जायेगा। इस शोकाकुल समाचार से क्षेत्र एवं क्षेत्र वासी इस दुखद: समाचार से अत्यधिक दुखी हैं।
[banner id="7349"]