Blog

डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, दो गम्भीर रुप से घायल

नदीम सलमानी (संपादक)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव इक्कड़ कला के पास मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। युवक की मौत से गांव में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के इक्कडकलां में हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी की परमिशन चल रही है, जहाँ से एक डंपर आर जे 39 जीऐ/4281 मिट्टी भर कर जा रहा था इक्कडकलां की और से जा रहे इक्कडकलां निवासी आकाश पुत्र राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दूधिया से भिड़ंत हो गई, टक्कर लगने से आकाश मिट्टी लेकर आ रहे डंपर के नीचे आ गया जिस कारण आकाश की मौके पर मौत हो गई।

इस दुर्घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन फानन में इसकी सूचना थाना पथरी को दी गई। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि टक्कर में दूधवाला भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है उसकी भी टांग टूटने की बात कही जा रही है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तीन युवको की आपस में मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी थी, जिसके कारण आकाश डंपर के नीचे जा गिरा था, जिस कारण उसकी मौत हुई है और दूधिया घायल हो गया है। डम्पर को कब्जे में लिया गया है, कार्यवाही की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button