उत्तराखंडप्रशासन

150 पव्वे देशी शराब के साथ थाना क्षेत्र से 02 शराब तस्करों को अलग-अलग स्थानों से धर दवोचा

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थ, शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया गया। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा दिनाक 27-03-2024 को दौराने चैकिंग अलग-अलग स्थानों से 02 शराब तस्करो को कुल 150 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ धर दबोचते हुई उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

नाम गिरफ्तार अभियुक्त
1- कमल पुत्र धर्मपाल निवासी राजलोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-320/2024
धारा 60आवकारी अधिनियम

2- प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
मु0अ0स0-321/2024
धारा 60आवकारी अधिनियम

बरामदगी
1- कुल 150 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

पुलिस टीम
1- का09 रोहित कुमार
2- का01190 आलोक नेगी
3- का0838 अमित गौड
4- का01394 कर्म सिंह




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button