कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार, देहरादून। रविवार देर रात को भी पुलिस ने स्पा सेंटरों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने पाया कि 26 स्पा सेंटर अनियमितताएं करके अपने स्पा सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लगभग 70 सेंटरों में छापेमारी की। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि पटेल नगर क्षेत्र के मंडी इलाके में चल रहा एक स्पा सेंटर और सैलून अपने यहां कुछ अनैतिक कार्य करवा रहा है।
पुलिस छापे में तीन महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने सबके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पांच पीड़ित महिलाओं को वहां से रेस्क्यू भी किया गया है। पकड़े गए लोगों में देहरादून और सहारनपुर के निवासी शामिल हैं।
[banner id="7349"]