![](https://kalyugdarshan.com/wp-content/uploads/2025/01/97983802-24ab-4ce9-b6ce-bf5bd1e1a613-780x470.jpg)
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना सिड़कुल पर वादी रिषभ पुत्र हरिश चन्द्र निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार की चोरी मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पजींकृत अभियोग व अन्य वाहन चोरी के अभियोगों के अनावरण में जुटी हरिद्वार सिड़कुल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की। दर्ज मुकदमों में चुराए गए वाहनों की रिकवरी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना सिड़कुल में गठित पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाकर घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाले।
लगातार प्रयासों के क्रम में टीम ने छापेमारी करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़कर उनकी निशांदेही पर 8 मोटर साइकिलें व 1 स्कूटी बरामद की गई।पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने पर सामने आया कि इस गिरोह के सदस्य नशा करने के आदी हैं और अपने नशे की जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बरामद वाहनों में से 7 के संबंध में थाना सिड़कुल में मुकदमें पंजीकृत हैं। अन्य 2 के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही पर स्थानीय जनता द्वारा सिड़कुल पुलिस की प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
नाम पता आरोपी:-
1- सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम अम्बेडकर नगर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2- सोहेल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र करीब 21 वर्ष
3- राहिल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष
4- हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी काली मंदिर चौक बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
बरामदगी:-
1- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग पैथऱ ब्लैक इंजन न0-HA10AGKHJB9139 चैचिस न0- MBLHAW091KHJ79509
2- मो०सा० स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे/ ब्लैक चेसिस न0- MBLHAW231PHH05284, इंजन न0- HA11E8PHH58989
3- मो० सा० स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे /ब्लैक चेसिस न0-MBLHAR088JHJ12784इंजनन०- HA10AGJHJB3657
4- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग ब्लैक/सिल्वर चेसिस न0- MBLHAW115LHF62737 इंजन न0-HA11EVLHF51609
5- मो0सा0 स्प्लेंडर सिल्वर कलर चेसिस न०- MBLHAW098K4F07566 इंजन न0HA01AGK4F1475
6- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे/ब्लैक चेसिस न०-MBLHAW081LHA52433 इंजन न0- HA10AGLHAA0849
7- मो० सा० स्प्लेंडर प्रो0 रंग ग्रे/ ब्लैक चेसिस-न0- MBLHA10ABC9B05702 इंजन न0- HA0EGC9B06599
8- मो0 सा०-स्प्लेंडर प्लस सिल्वर रंग चेसिस न०- MBLHA10CGFHK10467 इंजन न0- HA10ERFHK84394
9- स्कूटी एक्टिवा चेसिस नंबर ME4JF507KH818 3085 इंजन नंबर JF50E85182987 रजिस्ट्रेशन नंबर UK08AQ0380
पुलिस टीम थाना सिड़कुल:-
1- थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी
2- उ0नि0 अनिल बिष्ट
3- हे0का0 सुनील सैनी
4- हे0का0 संजय तोमर
5- कां0 गजेन्द्र
6- कां0 मनीष
7- कां0 अनिल कण्डारी
8- कां0 सुनील कुमार
9- कां0 प्रदीप जुयाल
[banner id="7349"]