उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: नागर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कुशलता पूर्वक संपन्न करने हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के स्वतंत्र, निश्पक्ष, पारदर्शी एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम दिवस 940 तथा द्वितीय दिवस 972 कार्मिकों अर्थात कुल 1912 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु लोकतंत्र की बड़ी जिम्मेदारी चुनिन्दा व्यक्तियों को मिली है। जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कीजिए।

किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका उच्चाधिकारियों के समाधान कराये। उन्होंने सभी कार्मिकों को नियमानुसार कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में समय व परिस्थितियों के अनुसार नए-नए परिर्वतन होते रहते हैं और हर निर्वान नए अनुभव लेकर आता है।

इसलिए पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे राज्य, देश व विदेशों तक देखा जाता है, सबकी नज़र हम पर टिकी होती हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रारूप भरने में छोटी-बड़ी किसी भी प्रकार की चूक न हो, डाटा शुद्ध व सही भरा जाये तथा टीम भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर सन्तोश कुमार चमोला ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय के कार्यों, बूथ में बैठने की व्यवस्था, मतदान शुरू व बन्द करने की प्रक्रिया, मतपेटियों को खोलने तथा सील व बन्द करने की प्रक्रिया, मतदान दिवस पर उपयोग होने वाले 49 प्रकार के सामानों की सूची व उनकी उपयोगिता, विभिन्न प्रकार के प्रारूप भरने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।परियोजना निदेशक केएन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button