
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि एक XUV 700 कार में 3 लडके सिडकुल की तरफ से कार में हुडदंग, रैश ड्राईविंग करते हुये बी0एच0ई0एल0 की तरफ आ रहे है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग सेक्टर-4 बीएचईएल पर रोककर चैक किया गया तो वाहन उपरोक्त का चालक व कार में सवार अन्य 2 लडके नशे मे थे, जिनका पुलिस द्वारा मेडिकल करवाकर वाहन XUV 700 कार के चालक 1- प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रर्काश यादव निवासी ग्राम शामली थाना कैनिना जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को धारा 185 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत DRINK AND DRIVE के तहत कार्यवाही की गयी , कार में सवार 2 अन्य लडको 1. भाई लाल सिंह पुत्र तुलसीराम व, 2. मनोज कुमार पुत्र हवा सिंह के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर कार को सीज किया गया ।
नाम पता आरोपी:-
1- प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रर्काश यादव निवासी ग्राम शामली थाना कैनिना जिला महेन्द्रगढ हरियाणा हाल महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार।
2- भाई लाल सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम निशाहरा थाना बडाबारा जिला कटनी मधयप्रदेश हाल महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार।
3- मनोज कुमार पुत्र हवा सिंह निवासी मंगल कौलैना निकट रेलवे टावर थाना चुरू राजस्थान हाल महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार।
पुलिस टीम:-
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2- उ0नि0 विकास रावत,
3- कां0नरेन्द्र राणा
4- कां0अमित राणा,
[banner id="7349"]