उत्तराखंडप्रशासन

झबरेडा: आर्यन महाविद्यालय सढोला माजरा पहुंची पुलिस, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से कराया अवगत

ऑपरेशन किरण के तहत नशा मुक्त समाज की दिलाई शपथ

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां, नशे को अभियान एंव आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु झबरेडा पुलिस द्वारा आर्यन महाविद्यालय सढोला माजरा पहुंचकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में नर्सिंग के छात्र/छात्राओं के साथ नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई व नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।

छात्र छात्राओं को आपरेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को है, नशे को ना के तहत शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त गौराशक्ति एप्स, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्स एवं साइबर क्राइम, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button