राष्ट्रीय सनातनी संगठन द्वारा एक दिवसीय कैंप के माध्यम से सनातनियों को जागरूक करने का कार्य करेगा

कलयुग दर्शन (24×7)
संदीप कुमार (संवाददाता)
हरिद्वार। राष्ट्रीय सनातनी संगठन द्वारा ऋषिकेश से अखंड महायोग श्री पीठ के पीठाधीश श्री अखंडानंदजी को संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी द्वारा प्रदेश उत्तराखंड योग,निरोग, धर्म उत्थान के तहत संगठन में प्रदेश उत्तराखंड कार्यकारणी में जोड़ा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि स्वामी अखंडानंद के साथ संगठन मासिक कैंप के माध्यम से सनातनियों को धर्म यज्ञ,कर्म यज्ञ, योग, निरोग ओर आयुर्वेद के बारे में जानकारी देने का कार्य करेगा। आज हमारे सनातनी एक स्थान पर संगठित नहीं हो पाते जिनको एक जगह इकठ्ठा करने के लिए राष्ट्रीय सनातनी संगठन द्वारा मासिक यज्ञ हवन, योग, ओर आयुर्वेद की संपूर्ण जानकारी के लिए एक दिवसीय कैंप के माध्यम से सनातनियों को जागरूक करने का कार्य करेगा और संगठित कर सनातन उत्थान के लिए कार्य कर लोगो में धर्म कर्म के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगा।

इसी आशा के साथ अखंड महायोग श्री पीठ के पीठाधीश श्री अखंडानंद को संगठन में जोड़ा गया है, संगठन ऐसे साधु संतों को सदैव साथ लेकर चलेगा और आने वाले समय के लिए संतों के द्वारा सोए हुए सनांतनियों को जगाने के लिए कार्य करेगा, इस अवसर पर संगठन के संस्थापक आचार्य प्राणनाथ ने बताया कि देश विदेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमे तैयार रहना पड़ेगा और उसके लिए संपूर्ण भारत से ऐसे साधु संतों को संगठित कर सनातन के सोए हुये वीरों को संगठित ओर सक्षम बनाने का काम करेंगे जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए हर हिन्दू सदैव तैयार रहेगा और कोई भी अप्रिय घटना के होने से पहले ही उस पर पूर्ण रूप से अंकुश वो स्वयं लगा सके उसको किसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
[banner id="7349"]



