उत्तराखंडप्रशासन

अवैध रूप से भैसवंशीय पशु को काटने वाले 2 आरोपी दबोचे, मौके से मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तराखंड। गोवंश संरक्षण गढ़वाल परिक्षेत्र रोशनाबाद हरिद्वार अपनी टीम के साथ चौकी सोतबी क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ व्यक्ति एक घर में अवैध भैसवंसीय पशु का कटान कर रहे हैं। सूचना पर चौकी से चेतक कर्मगणो को साथ लेकर गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने बताए गए घर में छापेमारी की और मौके से गृह स्वामी नदीम व आबिद को दबोचकर मौके से लगभग 140 किलो भैंसवंशीय पशुमांस मय 04 अदद पशु खुर, 01 अदद पशुखाल मय कटान उपकरण (01 कुल्हाडी, 02 छुरी, 01 सुवा, 01 पीले रंग का ईअर टैग) बरामद किया। मौके से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी माँस की कोई रसीद नही दिखा पाए। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रूडकी पर मुकदमा अपराध संख्या 379/2024 धारा 11(ठ) पशुक्रुरता अधिनियम दर्ज किया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपित का विवरण:-
1- नदीम पुत्र सलीम नि0 हिजडो वाली गली इमली रोड रुडकी, हरिद्वार
2- आबिद पुत्र गनी नि0 इमली रोड रुडकी कोतवाली रुडकी हरिद्वार

बरामदगी:-
1- 140 किग्रा मांस भैसवंसीय मय 04 अदद पशु खुर मय 01 अदद पशुखाल
2- 01 कुल्हाडी
3- 02 छुरी
4- 01 सुवा
5- 01 पीले रंग का ईअर टैग

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 शरद सिंह गोवंश टीम उत्तराखण्ड
2- हे0का सुनील सैनी, गोवंश टीम उत्तराखण्ड
3- का0 दीवान सिंह, गोवंश टीम उत्तराखण्ड
4- का0 प्रवीण सैनी, गोवंश टीम उत्तराखण्ड
5- म0का0 लखमीरी, गोवंश टीम उत्तराखण्ड
6- हे0का0 बलविन्द्र कोतवाली रूडकी
7- होगा0 राहुल कोतवाली रूडकी

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button