खानपुर: हरिद्वार सिंघाड़ा उत्पादन में सशक्तिकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे का खानपुर ब्लॉक में स्थलीय भ्रमण

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
विकासखंड खानपुर के दाबकी खेड़ा गांव में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के नेतृत्व में सिंघाड़ा उत्पादन करने वाले काश्तकारों के साथ एक महत्वपूर्ण फील्ड भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण में जिले से डीडीओ हरिद्वार, बीडीओ खानपुर, और जिला परियोजना प्रबंधक हरिद्वार (ग्रामोत्थान परियोजना) की भी उपस्थिति रही।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सिंघाड़ा की पूरी वैल्यू चेन को सशक्त बनाना और काश्तकारों को तकनीकी सहायता प्रदान करना था। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे ने काश्तकारों के साथ गहन संवाद किया और सिंघाड़ा उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, और वैल्यू एडिशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस बातचीत के आधार पर एक व्यापक योजना तैयार की गई, जिसके अंतर्गत उत्पादन तकनीक, उत्पाद विकास, मार्केटिंग, वैल्यू एडिशन और सप्लाई चेन के प्राथमिक स्तर पर कार्य आरंभ किया गया। सीडीओ महोदया ने भौतिक सत्यापन भी किया और किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत सिंघाड़ा की वैल्यू चेन को चरणबद्ध रूप से विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें भविष्य में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना की योजना भी शामिल है। इस उद्देश्य से, महोदया द्वारा मौके पर जाकर उपयुक्त स्थान का चयन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य काश्तकारों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार समर्थन प्रदान करना है, ताकि इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो सके। इससे न केवल सिंघाड़ा उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी बल्कि मार्केटिंग और उत्पादन से जुड़े जोखिमों को भी कम किया जा सकेगा।
भ्रमण के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे ब्लॉक परिसर का भ्रमण के साथ ही, उजाला सीएलएफ के मिनी कलेक्शन सेंटर के लिए चयनित स्थान का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के साथ-साथ जिले से डीडीओ, बीडीओ खानपुर, डीपीएम ग्रामोत्थान, बीएमएम (NRLM), ब्लॉक टीम, उजाला सीएलएफ के पदाधिकारी और सीएलएफ स्टाफ की भी उपस्थिति रही।
[banner id="7349"]