
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शन, नगदी व तस्करी के प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण व नशा मुक्ति अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस चैकिंग अभियान पर थी।
इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चौकी सुल्तानपुर लक्सर रोड़ से 200 इन्जेक्शन रेमाडोल हाईड्रसक्लोराइड के बरामद किए। आरोपित के पास से पुलिस ने इंजेक्शन बेचकर जुटाई गई नगदी भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपित रब्बानी निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ने बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करों से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हें लक्सर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता था।
बीते रोज भी आरोपित ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद कर सप्लायर्स को चार हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
पंजीकृत अभियोग:-
1- मु0अ0सं0 1008/24 धारा 8/22/60 N.D.P.S. Act
विवरण आरोपित:-
रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
विवरण बरामदगी –
1- अभियुक्त के कब्जे से 200 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 400 ml
2- मोटर साइकिल Splender plus
3- अवैध इंजेक्शन को बेचकर प्राप्त 1270 रुपयें
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3- उ0नि0 हरीश गैरोला
4- हे0कानि0 रियाज अली
5- हे0कानि0 पंचम प्रकाश
6- कानि0 सचिन तोमर
[banner id="7349"]