कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष लीडरशिप द्वारा सिडकुल स्थित एक होटल में लोकसभा स्तर पर खिलाड़ियों का सम्मेलन हुआ। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर के धीरवाली स्थिति भैरव मंदिर से चौक बाजार मंडल ज्वालापुर में रोड शो किया।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खिलाड़ी सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के द्वारा खेल के क्षेत्र को लगातार आगे बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया के माध्यम से नई-नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिला है। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने खेल क्षेत्र में भारी बजट आवंटित किया है वहीं प्रदेश सरकार ने गांव गांव तक की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य किया है।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम चुनाव प्रचार के दौरान समाज के सभी वर्गों से मुलाकात कर रहे है। कोई वर्ग अछूता न रह जाए। इस कारण हम सभी वर्गों के पास पहुंच रहे है। चुनाव में सभी वर्गों एवं क्षेत्र की जनता का हमें पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धीरवाली भैरव मंदिर चौक से रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान पांडेवाला, फिरेहड़ियान चौक, पांवधोई चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार से पुल जटवाड़ा तक रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत का जगह जगह बड़ी संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्ष और फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।
रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए। रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला है। चार घंटे पहले कार्यकर्ताओं को रोड शो की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। कम समय के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए है। रोड शो में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। विधायक आदेश चौहान की तारीफ करते हुए कहा की रोड शो के दौरान पता चला की छोटा भाई आदेश चौहान जनता के बीच कितने लोकप्रिय है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लव शर्मा, हरजीत सिंह, निवर्तमान चेयरमैन राजीव शर्मा, अतुल वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, आलोक चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किन्नर समाज गद्दी नशीन मोनिका पंडित महामंडलेश्वर किन्नर धाम ज्वालापुर हरिद्वार, प्रिया किन्नर, माही किन्नर, कामिनी किन्नर, आरती किन्नर, जोया किन्नर, कंचन किन्नर सभी ने मिलकर लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया।
[banner id="7349"]