उत्तराखंड

भगवानपुर: विकास की राह ताकता चौली शहाबुद्दीनपुर गांव जहां गांव की सड़के बनी तालाब, ग्रामीण परेशान

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हमारे देश में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। वहीं उत्तराखंड प्रदेश के तहसील भगवानपुर में पड़ने वाला गांव चोली शहाबुद्दीनपुर आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रहा है। गांव का मुख्य मार्ग ही पूरी तरह जल भराव के चलते ऐसा नजर आता है मानो यह गांव का मुख्य मार्ग नहीं बल्कि कोई तालाब हो।

चौली शहाबुद्दीनपुर गांव का यह मुख्य मार्ग आसपास के कई अन्य ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को जोड़ता है और इस मार्ग से होकर दिल्ली 700 से 800 के लगभग लोग सफर करते हैं मगर यह मार्ग तालाब में तब्दील होने के कारण अब इस रास्ते से गुजरने वाले राहगिरो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं कई बार तो इस रास्ते पर लोग बाइक में साइकिल से गुजरते हैं तो उन्हें सड़क में बने गढ्ढों का भी नहीं पता लग पाता और छूट मुठ दुर्घटना होती रहती हैं।

इस मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर जो तालाब है उस तालाब में पानी ज्यादा हो जाने के कारण यह पानी अब मार्ग पर आ गया है।

इससे पहले इस तालाब का पानी खेतों से होकर दूसरी ओर चला जाता था जिससे जल भराव नहीं होता था मगर यहां आस-पास कॉलोनिया कट जाने के कारण तालाब में जब पानी ज्यादा हो जाता है तो यह पानी सड़क में भर जाता है और इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को इसी पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ता है।

इतना ही नहीं स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को तो भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महिला ने बताया कि कई बार तो इस पानी से जहरीले सांप बिच्छू भी निकल कर घरों में घुस जाते हैं जिससे बच्चों को बचाना बड़ा मुश्किल हो रहा है।

ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान से भी की मगर आज तक भी ग्राम वासियों को सिवाय आश्वासन के उनकी समस्या का समाधान किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया।

अब देखना यह है कि क्या जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान देंगे या वह किसी बड़े हादसे होने के इंतजार कर रहे हैं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button