मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: मुजफ्फराबाद में 22 नवयुगल दांपत्य सूत्र में बंधे, 31 का हुआ निकाह
विकासखंड में सामूहिक विवाह का हुआ भव्य आयोजन, विधायक उमर अली ख़ान व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर ने दिया आशीर्वाद
कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। छुटमलपुर विकास खण्ड मुजफ्फराबाद में 53 जोड़ों का विवाह ग्राम सबीरपुर कलावती गार्डन में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह के लिए ऑनलाइन आवेदन 100 हुए थे। जिसमें सत्यापन के बाद 53 आवेदन फाइनल किए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 53 जोड़े में 22 हिंदू व 31 मुस्लिम का धार्मिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान उमर अली ख़ान विधायक बेहट, नरेश सैनी पूर्व विधायक बेहट, सहाब सिंह पुंडीर, सदस्य भाजपा किसान मोर्चा, सोनेन्द्र राणा चेयरमैन डीसीडीएफ, योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व अब्दुल वहाब बीडीओ ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद और उपहार भेंट करते हुए आजीवन सुख में जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर उमर अली ख़ान विधायक बेहट ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए गरीब घर की लड़कियों के हाथ पीले हो रहे हैं और माता-पिता की अधिक मदद हो रही है। इससे परिवार कर्ज में भी नहीं डूब रहा है। हर परिवार को सरकार की ओर से उपहार भी दिए जा रहे हैं। सामूहिक विवाह में जोड़ो के साथ परिजनों व रिश्तेदारों ने नए वर वधू जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए लोगों ने सरकार की इस योजना की तारीफ की।
नरेश सैनी पूर्व विधायक बेहट व सोनेन्द्र राणा चेयरमैन डीसीडीएफ नें कहा की केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विश्वास के साथ संचालित योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पोहचा रही है। दांपत्य के हाथ पीले हो रहे हैं और माता-पिता को अनावश्यक कर्ज में नहीं डूबना पड़ रहा है। नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से दिए गए उपहार के साथ-साथ परिवार वालों के लिए खान-पान के विधिवत व्यवस्था की गई। इस दौरान अब्दुल वहाब बीडीओ ने अपने विकास खण्ड के ग्रामीणों से अत्यधिक आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने की अपील की।
त्रिलोक चंद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण नें सामूहिक विवाह में आए सभी नव विवाहित जोड़ों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा, नानक चंद, प्रवीन कुमार, अंकुर कपील, अश्वनी त्यागी, सचिन कुमार, जोनेश कुमार, विपिन कुमार, रजनीश कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, पुष्पेंद्र रोहिला, प्रशांत कुमार, राजबीर, मौ० तालिब के अलावा ब्लॉक के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारीगण मौजूद रहे।
[banner id="7349"]