उत्तराखंड

हरिद्वार: कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में रखी ईवीएम व वीवीपैट मशीन का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में रखे ईवीएम व वीवीपैट मशीन का जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। वेयरहाउस के त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ईवीएम वीवीपैट मैनुअल के अनुसार ईवीएम वीवीपैट के भंडारण, रखरखाव और सुरक्षा के संबंध में सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, बिन्दर पाल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, राजीव गर्ग सीपीआई (एम), ई० अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष बीएसपी, तुलसी राज बीएसपी, धनराज प्रभारी बीएसपी आदि उपस्थित थे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button