ऋषिकेश: विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शे के अवैध रूप से बन रही दो इमारत को किया सील

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
जनपद टिहरी के तपोवन क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बन रही दो इमारत को सील किया है। अधिकारियों ने बिल्डरों को सील से छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत दी है। सील तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करने पर बिल्डरों को कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के मुताबिक तपोवन क्षेत्र में रतन नेगी ने बिना नक्शा पास कराए ग्राउंड फ्लोर और पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी है। जबकि विजय मृदगल ने ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिल इमारत खड़ी करके उसमें एक होटल संचालित करना शुरू कर दिया है।
जिला विकास प्राधिकरण के ऐई दिग्विजय तिवारी ने बताया कि दोनों ही अवैध निर्माण करने वालों को समय-समय पर नोटिस दिए गए और अपना पक्ष रखने का समय दिया गया। लेकिन दोनों ही बिल्डरों ने विकास प्राधिकरण की टीम को संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। ना ही निर्माण से संबंधित नक्शे को पास कराया। इसलिए जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दोनों बिल्डिंगों को सील कर दिया है।
दोनों बिल्डरों को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है। यदि दोनों बिल्डर सील तोड़कर निर्माण कार्य करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि क्षेत्र में कई अन्य बिल्डिंग भी ऐसी हैं जो बिना नक्शा पास कारण बनाई जा रही है। जिनके खिलाफ भी जल्दी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि उन्होंने भी अभी तक नोटिस करना तो जवाब दिया है और ना ही जिला विकास प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर नक्शा पास करने के संबंध में कोई जानकारी दी है।
[banner id="7349"]