उत्तराखंडप्रशासन

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर अपर उप निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर अपर उप निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक जीआरपी की उपस्थिति में जीआरपी पुलिस कार्यालय हरिद्वार सभागार में चंद्रशेखर उपाध्याय अपर उप निरीक्षक की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा सेवानिवृत उप निरीक्षक को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी।

इनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा सेवानिवृत्त उप निरीक्षक द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी सेवानिवृत्ति, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

सम्पूर्ण जीआरपी पुलिस परिवार इनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना करता है।

इस अवसर पर निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:-
1- बिपेंद्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक
2- नीरज कुमार, निरीक्षक ATS व अन्य अधिकारी व कर्मगण मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button