उत्तराखंडप्रशासन

रूद्रपुर: सुमित हत्याकांड में फरार चल रहा पांचवा आरोपी गिरफ्तार, पत्नी सहित चार आरोपी पहले ही जा चुके जेल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में हुए सुमित हत्याकांड मे फरार चल रहे पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार किए थे। जिसमें पुलिस ने मृतक सुमित की पत्नी रेणु और उसके प्रेमी गणेश सहित अन्य दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

जबकि हत्या कांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी शिवम और गोविंद फरार चल रहे थे। जिसमें पुलिस के द्वारा शिवम कोली उर्फ जुड़ी पुत्र भूरेलाल को शनि मंदिर रोड़ प्रीतविहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवम कोली के कब्जे से हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किए गए फावड़ा को बरामद किया है और आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी पुलिस के द्वारा की जा रही है।

रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा बताया हत्याकांड के पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button