कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में फायर टीम भगवानपुर द्वारा सीएफओ हरिद्वार के पर्यवेक्षण में सैनी नर्सिंग कॉलेज चुडियाला भगवानपुर में मॉक ड्रिल/अवैरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों, प्रबंधन मौजूद स्टाफ को अग्निशमन उपकरण के बारे में प्रशिक्षण देते हुए अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने व समय-समय पर माक ड्रिल एवं अभ्यास करने हेतु बताया गया।
जिससे कोई भी छोटी सी अग्नि दुर्घटना होने पर तुरंत ही काबू में कर लिया जाए क्योंकि मौके पर मौजूद व्यक्ति ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य कर सकता है। नर्सिंग कॉलेज में जनहानि की अधिक संभावना रहती है। ऐसे स्थान में अग्निशमन उपकरणों एवं स्टाफ को उक्त उपकरणों का ज्ञान एवं जानकारी होना अति आवश्यक है।
[banner id="7349"]