कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
मंगलौर उपचुनाव के बाद मंगलौर में निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भी मौर्चा खोल दिया है जिसको लेकर आज मंगलौर के अब्दुल कलाम चौक पर सैंकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही। हालांकि मंगलौर पुलिस द्वारा अभी तक नौ आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि जिसके द्वारा भी उपद्रव किया गया है उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।
यदि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र की फिजा खराब करने की कोशिश करेगा तो पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटेगी।
[banner id="7349"]