उत्तराखंड

भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन संगठन के उत्तराखंड इकाई द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन संगठन के उत्तराखंड इकाई द्वारा कनखल हरिद्वार मे कार्यकारिणी का विस्तार के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गई ओर सभी की सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार करके सभी पदाधिकारीगण को नियुक्ति पत्र दिए गए साथ मे सभी का स्वागत भी किया गया।

इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ बबीता योगाचार्य ने समाज को एकजुट रहने की अपील की और कहा कि हमारे समाज की महिलाओ को हमे शारिरिक मानसिक व आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा।

प्रदेश संयोजक एडवोकेट विनोद कुमार जी ने समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया ओर कहा कि अगर समाज को आगे बढाना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार जी ने अपने विचार रखे तो उनका कहना है कि जब भी समाज को हमारी जरूरत होगी हम हर सम्भव समाज के साथ रहेंगे।

सुनील (नीटू) उपाध्यक्ष ने भी समाज को एकजुट करने पर जोर दिया। आदित्य प्रजापति कोषाध्यक्ष ने सभी युवाओं को शिक्षा मे मजबूती पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष संदीप प्रजापति ने भी युवाओं को समाज हित के कार्यों मे आगे आने की अपील की है। सर्वेश, विनित, जिला उपाध्यक्ष, पंकज, सुनील, सरला, पुष्पा, सरोज और कॉफी संख्या मे उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button