उत्तराखंड

अपर महानिदेशक एनसीसी द्वारा किया गया वाहिनी का निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल रोहन आनंद, सेना मेडल द्वारा 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की का निरीक्षण किया गया। जनरल साहब का अपर महानिदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत यह प्रथम रुड़की दौरा था जिसमें उनके द्वारा वाहिनी में चल रहे क्रियाकलापों जिसमे प्रमुखतः एनसीसी कैडेट्स को दी जाने वाली ट्रेनिंग जिसमें फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल व ड्रोन शिक्षा इत्यादि पर विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की गई व वाहिनी के कैडेट्स द्वारा किए जा रहे हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर समस्त स्टाफ की प्रशंसा की गई। जनरल आनंद द्वारा उत्तराखंड के कैडेट्स को फायरिंग और माउंटेनिंग कोर्स में प्रशिक्षित करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने हेतु बताया। उनका मानना है कि उत्तराखंड राज्य के निवासियों में यह कला है कि वह पहाड़ पर आसानी से चढ़-उतर सकते हैं और इस कार्य में सबसे निपुण है।

जनरल साहब द्वारा एनसीसी एक्सटेंशन प्लान के तहत नए विद्यालयों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कैडेट्स को इसका लाभ मिल सके। वाहिनी आगमन पर इनका स्वागत रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात नेगी व कमान अधिकारी कर्नल रामकृष्णन रमेश द्वारा किया गया। जनरल आनंद द्वारा विगत वर्षों में वाहिनी के कैडेट्स द्वारा यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम, आर्मी अटैचमेंट कैंप, माउंटेनियरिंग कैंप व वाहिनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले थल सेना कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई व बटालियन को कैडेट्स का मार्गदर्शन कर उन्हें सेना में जाकर अपना भविष्य बनाने हेतु जानकारी लगातार उपलब्ध कराने को बताया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार सुनील रावत, नायब सूबेदार राजेश नेगी, हवलदार भरत सिंह, हवलदार प्रकाश, विनोद, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, डीईओ संदीप कुमार बुडकोटी, मीनाक्षी नेगी, धर्म सिंह, वाहन चालक विमल कुमार, पुरुषोत्तम, अनुज गिरी, सुनील भाई, अश्विनी, सुभाष, राजवीर, रविंद्र, राकेश, लोकेंद्र, विवेक नेगी, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button