कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (संवाददाता)
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर, पुलिस बैरक, मैस, हवालात,मालखाना आदि का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई, पत्रावलियों व शस्त्र तथा अन्य मालों के रख-रखाव का जायजा लिया गया। थाने के सीसीटीएनएस के कार्यो, पत्रावलियों व रजिस्ट्ररों का गहनता से अवलोकन कर सभी रिकॉर्ड को अध्यवधिक रखने तथा उचित मेटेंनेन्स के निर्देश दिये गये।
शस्त्र व गोला बारुद्ध के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र व आपदा उपकरणों की हैण्डलिंग परखी गयी। पुलिस अधिकारी व कर्मियों को समय-समय पर शस्त्राभ्यास व दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ-साथ अपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये।
सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट में लगातार निगरानी रखने तथा ई-बीट बुक को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित मालों, विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि के गुणदोष के आधार पर निर्धारित समय में निस्तारण के आदेश दिये गये।
महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुये महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता बरतते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने तथा पीडिता से सरल व सौम्य व्यवहार करने की हिदायत दी गयी।
अंत में उनके द्वारा थाने के अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं को जाना गया, सम्मेलन में उनके द्वारा बताया गया कि थाना धरासू हेतु जल्द ही नया भवन पूर्ण रुप से तैयार हो जायेगा, थाने के नये भवन में बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। उनके द्वारा सभी जवानों को अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी के साथ करने लिए प्रोत्साहित किया गया, चारधाम यात्रा 2025 हेतु अभी से तैयार रहने तथा यात्रा सम्बन्धी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जनता विशेषकर थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं/ फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत को अनिवार्य रुप से दर्ज करने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार, आशुलिपिक अजय कुमार, व0उ0नि0 श्री अनुप नयाल, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]