आज के समय में पत्रकारिता जोखिम और प्रतिस्पर्धा का कार्य: उमेश कुमार शर्मा
नगर के पत्रकारों एवं प्रमुख समाज सेवियों का हुआ अभिनंदन समारोह
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
रुड़की। “अब बोलेगा रुड़की” न्यूज चैनल के सात वर्ष पूरे होने पर विश्वकर्मा चौक पर नगर के पत्रकारों व प्रमुख समाजसेवियों का अभिनन्दन समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता बहुत जोखिम और प्रतिस्पर्धा का कार्य है।
पत्रकारिता के मापदंड और उसूलों पर चलकर जो पत्रकार अपने मिशन में लगे हैं, उनका भी समाज व देश में सम्मान किया जाता है। “अब बोलेगा रुड़की” न्यूज चैनल ने अपने सात साल के कार्यकाल में जो स्थान बनाया है वह सराहनीय है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पत्रकार आज देश को और समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं, इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।
समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोडा ने कहा कि पत्रकार जिस प्रकार संघर्ष में रहते हुए अपने कलम को तलवार बनाते हैं, उससे समाज की बुराइयों और कुरीतियों पर अंकुश लगता है।
अंतरराष्ट्रीय शायर व उर्दू अकादमी उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी ने कहा कि दिशा और दशा तय करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति, नाटिका व गीत प्रस्तुत किये।
चैनल के प्रमुख पुनित रोहेला व मनीष ग्रोवर ने अतिथियों का स्वगत किया। मुख्य अतिथि उमेश कुमार शर्मा और प्रदीप बत्रा, संजय अरोड़ा, संजीव वर्मा एडवोकेट व शेख जमाल अहमद ने पत्रकारों, समाजसेवियों, स्कूली बच्चों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दरोगा अतर सिंह राणा, कैप्टन प्रेम प्रकाश कोटनाला, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक त्यागी व सुरभि चौहान, रेलवे बोर्ड की सदस्या पूजा नंदा, जेई जुनैद गौड, पंकज नंदा, पार्षद नितिन त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गोयल, प्रिंस शर्मा, अमित कुमार शर्मा, सुभाष सक्सेना, मनोज जुयाल, रियाज कुरैशी, हेमंत तरानिया, इमरान देशभक्त, मनोज अग्रवाल पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, आरिफ नियाजी, दीपक अरोड़ा, मनीष शर्मा, अनूप सैनी, मोहम्मद आलम, रजनीश सहगल, सीमा कश्यप, अश्वनी उपाध्याय, पूजा रानी, अमजद भारती, सपना चौहान, मोहम्मद समद, नौशाद अली, सोनिया सैनी, सैयद नफीसुल हसन, विकास भाटिया, अमन वर्मा व शरत मदान आदि को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
[banner id="7349"]