उत्तराखंडदुखद

उत्तराखंड: चंपावत से पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

देहरादून से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ उत्तराखंड के चंपावत के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी जी का आज निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। आज सुबह देहरादून के दून अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं प्रिय मित्र और बड़े भाई कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

इस पीड़ा दायक कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चंपावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चंपावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे। ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त, परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button