उत्तराखंडप्रशासन

मसूरी: दिल्ली से आए पर्यटकों को मालरोड में हुटर बजाना पड़ा महंगा, पुलिस द्वारा वाहन का चालान कर किया गया सीज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में दिल्ली से आए पर्यटकों को मालरोड में हुटर बजाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि मसूरी पिक्चर पहले कुलडी पुलिस चौकी के पास सफेद रंग की स्कॉर्पियो में कुछ पर्यटक हुटर बजाते हुए जा रहे थे जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही थी। जिसको लेकर कुलडी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ने गाड़ी को रोका परंतु गाड़ी में सवार पर्यटक द्वारा कांस्टेबल के साथ अभ्रदता कर उसको अपने उचे रसूक का हवाला देने लगे जिस पर कांस्टेबल द्वारा मसूरी कुलड़ी चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया गया।

चौकी इंचार्ज ज्योति पवार द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए गांडी को चैक किया गया जो देखा हक गाड़ी के अंदर दो बड़े हाई पावर के हूटर लगाए गए हैं जिसको तत्काल उतारा गया वही गाड़ी का चालान कर गाड़ी को सीज किया गया गया।

चौकी इंचार्ज ज्योति पवार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गाडी में हुअर लगाने की अनुमति नहीं है परन्तु कुछ लोग अपने उचे रसूक को लेकर गाडियों में हुटर लगाकर नियमों का उलघन्न कर रहे है जिसपर मसूरी पुिलस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज मसूरी में दिल्ली से आए कुछ पर्यटकों द्वारा माल रोड नियमो क उलघन्न कर हुटर बजा रहे थे जिसको चौक पर तैनात कांस्टेबल ने रोका तो र्प्यटकों द्वारा कांस्टेबल के साथ अभ्रदता कर उसको उचे रसूक की धमकी देने लगा जिसपर उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए गाडी पर हुटर लगाने पर व नियमों का उलघन्न करने पर चालान कर गाडी को सीज किया है व कांस्टेबल के साथ अभ्रदता करने पर भी कार्यवाही की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button