उत्तराखंडप्रशासन

मकर संक्रांति पर शहर में ट्रैफिक जाम, पैदल श्रद्धालु परेशान, चौक चौराहों पर पुलिस कर रही मशक्कत

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

ऋषिकेश। मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के वाहनों से शहर की सड़के पैक हो गई हैं। जगह-जगह शहर की सड़कों पर जाम लगा हुआ है। कई सड़कों पर हैवी ट्रैफिक की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर है।

चौक चौराहों पर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने का प्रयास कर रही है। लेकिन वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि सड़कों पर केवल वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य रूप से ऋषिकेश में कोयल घाटी से तपोवन के बीच सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती हुई नजर आई है। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर कई सड़कों पर पुलिस ने ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया है।

त्रिवेणी घाट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बनाई गई पार्किंग भी वाहनों से पैक हो गई है। तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में मकर संक्रांति के मौके पर इस तरह श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंची है।

पुलिस ने चैनल के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा है। स्थानीय लोगों को जरूरत पड़ने पर ही फोर व्हीलर से बाजार आने की सलाह दी है। अपने दुपहिया वाहन भी निजी पार्किंग स्थलों पर खड़े करने की अपील की है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button