उत्तराखंडप्रशासन

पुलिस को मिली कामयाबी, दौराने चैकिंग 2 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 1 अदद अवैध 315 बोर तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा रात्रि में संदिग्ध व्यक्तिय/संदिग्ध वाहनों की चैकिग हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा रात्रि में संघन चैकिंग हेतु समस्त चेतक थाना मोबाइल पीसी 4 मोबाइल/पिकेट कर्म गण को निर्देशित किया गया। दिनांक 23-24/06/2024 को रात्रि में थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी।

चेतक पुलिस कर्म0गण को 02 व्यक्तियो संदिग्ध अवस्था में सेक्टर 2 बैरियर के पास से घूमते हुए मिले जिसको चैक करने पर अभियुक्त बृजवश पुत्र बृजराज निवासी कालाखेडी थाना नगीना जनपद बिजनौर के कब्जे से 01 अदद अवैध 315 बोर तमचा मय 01 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त शिवांग पुत्र देवेंन्द्र निवासी जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0-534/24 धारा 3/25 /4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0गणो को आज ही बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-बृजवंश राजपूत पुत्र बृजराज निवासी कालाखेड़ी थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
बरामदगी:-
01 अदद नाजायज 315 वोर तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त:-
शिवांग पुत्र देवेंन्द्र निवासी जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी:-
01 अदद नाजायज चाकू बरामद

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी
2- का0876 अंकित कवि
3- का0932 महावीर




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button