उत्तराखंडप्रशासन

बड़कोट में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जनजागरुकता अभियान

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निदेशों के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गत 1 मई 2024 से प्रदेश भर में चलाये जा रहे 2 माह के नशामुक्त अभियान को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शत्-प्रतिशत सफल बनाने जाने एवं युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने हेतु लगातार नशामुक्त जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन/युवाओं को जागरुक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 25.06.2024 को बडकोट पुलिस टीम द्वारा थाना बड़कोट क्षेत्र के दोबाटा, खरादी, राजस्तर आदि स्थानों पर नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये रैली निकालकर युवाओं व स्थानीय लोगों को नशे से अपने आप को दूर रखने की हिदायत देते हुये पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि नशा हमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाता है।

यह हमारी सामाजिक व पारवारिक ख्याति को नष्ट कर जीवन को तबाह कर देता है। लोगों को नशे से दूरी बनाकर खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में जोडकर स्वस्थ व बेहतर जीवन यापान हेतु जागरुक किया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button