उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने तथा सत्यापन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम नियुक्त कर उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा व ज्ञानसू क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 150 बाहरी व्यक्तियों (किरायेदार/बाहरी व्यक्ति) के सत्यापन कर जांच हेतु भेजे गये।

बिना सत्यापनच के रह रहे 24 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में तथा किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम में कार्रवाई कर 1 लाख 20 हजार रु0 की रिपोर्ट मा0 न्यायालय को प्रेषित की गयी।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी, फड-फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन निर्धारित प्रारुप में अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई। सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button