उत्तराखंडप्रशासन

लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल सहित एक शातिर चोर दबोचा

चोरी की ज्वेलरी सहित करीब डेढ़ लाख नगदी बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वादी शैलेन्द्र चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी प्लाट न0 3/4 फेज 2, लक्ष्मी विहार, बहादराबाद हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन मे वादी के घर के अन्दर से नगदी व ज्वेलरी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 231/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बहादराबाद हरिद्वार नरेश राठौड़ के पर्यवेक्षण मे टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास अवलोकन कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.04.2024 को पीर की मजार बहादराबाद माल सहित अभि0 राहुल को दबोचा।

आरोपित का विवरण:-
1- राहुल पुत्र राकेश शर्मा निवासी कल्याण नगर राजावाला तालाब थाना बूडिया चुंगी जिला यमुनानगर हरियाणा

बरामद माल:-
02 अद्द पीली धातु के कंगन, 02 अद्द चूडी, एक जोडी कानों की झुमकी, एक जोडी कानों के टाप्स (कुल दो जोडी कान के कुण्डल) एक अद्द गले की चैन मय लॉकेट, तथा सफेद धातू की 01 कटोरी, 01 गिलास, 01 चम्मच, व 1,52,130/- रूपये कैश बरादम

पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौड, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- उ0नि0 विजय प्रकाश थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि. 938 बलवन्त सिंह थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- कानि. 607 नितुल यादव थाना बहादराबाद हरिद्वार




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button