कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर फ्लाईओवर ना होने के कारण हरिलोक ज्वालापुर रेड लाइट चौक पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस भीषण गर्मी में लगने वाले जाम से पूरे दिन श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासियों का बुरा हाल है।
इस रेड लाइट चौक पर पूरे दिन हाईवे एवं शहर का हैवी ट्रैफिक होने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आने-जाने वाले सभी लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है व इस रेड लाइट चौक पर फ्लाईओवर की बहुत ज्यादा जरूरत है।
हैवी ट्रैफिक होने के कारण यहां पर हमेशा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इस रेड लाइट चौक पर फ्लाईओवर की बहुत ज्यादा जरूरत है जिस पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं अधिकारी गणों से निवेदन है की शहर की इस समस्या पर अपना योगदान देकर क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाए। ताकि इस चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं से शहर वासी एवं क्षेत्र वासियों की सुरक्षा हो सके। इस समस्या को लेकर क्षेत्र वासियो में भारी रोष व्याप्त है।
[banner id="7349"]