टीम आस्था व बजरंगदल ने स्वच्छता अभियान के साथ आस्था घाट व रविदास घाट पर चलाया वृक्षारोपण अभियान
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। 8 वर्षों से अधिक लगातार मां गंगा की सेवा में समर्पित देवभूमि हरिद्वार में टीम आस्था के संस्थापक अमित कुमार मुल्तानीया के नेत्रत्व में चल रहे सबसे बड़े स्तर पर स्वच्छता व जागरुकता अभियान में आज टीम आस्था के गंगा भक्तों व बजरंगदल ने स्वच्छता अभियान में आस्था घाट से भारी मात्रा में कांच, प्लास्टिक, कपड़े, कूड़ा व पन्नी बाहर निकाली।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने और आने वाली पीढ़ी को बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण देने का संकल्प लेकर आज बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने टीम आस्था के साथ वृक्षारोपण किया जिसमें पीपल, जामुन और नीम के 5 पेड़ श्री रविदास घाट पर लगाए गए तथा रविदास संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के आदर्शों पर चलने के लिए सभी से निवेदन किया।
बजरंगदल से दिग्विजय जी ने बताया की कुछ ही दिन में कांवड मेला शुरू होने वाला है तथा हरिद्वार में विश्व भर से शिव भक्त व गंगा भक्त आते हैं और बजरंगदल व टीम आस्था सदैव से अपनी सेवाएं इस पवित्र यात्रा में देते आये हैं।
साथ ही मुकेश वर्मा जी ने कहा की आज सुंदर और स्वच्छ हरिद्वार बनाने की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक सप्ताह 5 फलदार और छायादार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। आज के स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान में निशा, अंजलि, कन्नु, नंदिनी, दिग्विजय, रुद्र, अमित, मुकेश वर्मा, कुलदीप चौहान, रोहित शर्मा, विशाल व अंशुल आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]