उत्तराखंड
रुड़की: धनौरी क्षेत्र के एक कॉलेज में दो गुलदारो की धमक से मचा हड़कंप, सीसीटीवी में कैद, शिक्षकों एवं छात्रों में दहशत का माहौल
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
रुड़की। धनौरी क्षेत्र के जस्सावाला रोड के समीप एक कॉलेज में गुलदार का जोड़ा दिखाई देने से हड़कंप मच गया। आपस में खिलारी करते हुए गुलदार के जोड़े की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गुलदार दिखाई देने पर आसपास के ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। धनौरी क्षेत्र के जस्सावाला रोड पर एक कॉलेज में गुलदार की धमक से दहशत बनी हुई हैं।
कॉलेज प्रबंधक अश्रि्वनी सैनी ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय गुलदार दीवार फांदकर कॉलेज के अंदर घुस आए थे।
गुलदार की हरकत कॉलेज कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है। गुलदार की धकम से दहशत का माहौल बना हुआ है।
[banner id="7349"]