कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से छह चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहनांे की चोरी किया करते थे।
जानकारी के मुताबिक 22 सितम्बर को अमरीश पुत्र करणपाल निवासी धारी वाला थाना पथरी, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अपराधों की रोकथाम के लिए सघन चैकिंग अभियान चला रही पुलिस ने चैकिंग के दौरान पदार्था से तीन संदिग्धों रोका और पूछताछ की। पुलिस ने तीनों आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 06 बाईकें बरामद की।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे और औने-पौने दामों में बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। आरोपितों के खिलाफ हरिद्वार व दिल्ली में तीन मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम पते अमित निवासी झीवांरेडी थाना लक्सर, शुभम सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर व ऋतिक निवासी हिरनाखेड़ी थाना लक्सर हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
अपराध का विवरण:-
1- मु.अ.स.-509/24
धारा -303(2)BNS थाना पथरी
2- मुअस-423/24
धारा -303(2)BNS थाना सिडकुल
3- मुअस-21653/24
धारा -305(B)BNS थाना- भलस्वा डेयरी आउटर नॉर्थ दिल्ली
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते:-
1- अमित पुत्र मेघराज निवासी झीवांरेडी थाना लक्सर
2- शुभम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर
3- ऋतिक पुत्र गोविंद निवासी हिरनाखेड़ी थाना लक्सर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्त गणों की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई जिनका विवरण निम्नवत है:-
1- बजाज आटो वी 52-चैसिस नम्बर- MD2A74BZ2GRA10342
इंजन न.JHZRGA10515
2- चेसिस नंबर-MBLHAW12XN4D07858,इंजन न. HA11EYN4D03632
3- प्लैटिना,चेसिस नंबर-MD2DDDZZZTPB52569
इंजन न.DUUBTB84110
4- स्प्लेंडर चैसिस न.-MBLHAW22XPHJE3613
इंजन न.HA11E7PHJB1064
5- हीरो होंडा स्प्लेंडर,चैसिस न.02K20C20201
इंजन न.02LK18M19248
6- स्प्लेंडर प्लस, चैसिस नम्बर -MBLHA10CGHHB06695
इंजन न.-10HA10ERHHB07797
पुलिस टीम:-
1- उ.नि.नवीन चौहान
2- अ.उ.नि.नन्द किशोर
3- हे.कां 270 शिवराज
4- कां 714 जयपाल चौहान
5- कां 789 मुकेश चौहान
6- कां 676 वीरेंद्र चौहान
[banner id="7349"]