उत्तराखंडप्रशासन

चोरी करने की नियत से घुसे दो चोरों ने सुरक्षा गार्ड पर किया हमला, एक चोर घायल, दूसरा फरार, पुलिस कर रही तलाश

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतरशाह चौकी का एक मामला का प्रकाश में आया है, जहां दो चोर हरि आश्रय नगर में चोरी करने की नियत से कॉलोनी में घुसे, अज्ञात व्यक्तियों को घूमता देख सुरक्षा गार्ड द्वारा पूछने का प्रयास किया तो चोरों द्वारा जान से मारने की नीयत से सुरक्षा गार्ड पर ही हमला कर दिया। सुरक्षा गार्ड द्वारा आत्मरक्षा में अपने लाइसेंसी बत्ती बोर की बंदूक से फायर किया जिससे एक चोर घायल हो गया और एक फरार होने में कामयाब रहा। घायल चोर को आमजन व पुलिस द्वारा तत्काल रुड़की के अस्पताल भिजवाया गया जहां से घायल को जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर कर दिया गया।

वही इस बाबत पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि 26 जनवरी को सुनील कुमार शर्मा निवासी हरि आश्रय नगर द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि रात्रि में दो लोग चोरी करने की नीयत से कॉलोनी में घूम रहे थे, सुरक्षा गार्ड द्वारा दोनों से पूछने का प्रयास किया तो दोनों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया, अपनी जान बचाते हुए सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक चोर को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में चोर ने अपना नाम आबिद पुत्र शहीद निवासी हजारा ग्राण्ट थाना सिडकुल बताया साथ ही फरार हुआ दूसरे चोर का नाम शौकिन उर्फ बुच्चा पुत्र शफीक निवासी हजारा ग्राण्ट थाना सिडकुल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया तथा मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 पैंचकस, 01 मुंह ढकने का हाईनेक, 01 चादर, 02 जूते बरामद किये गये। वहीं वादी के तहरीर पर थाना बहादराबाद ने मंगलवार को घायल आबिद उपरोक्त को डिस्चार्च करने के उपरान्त खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी शान्तरशाह द्वारा जिल अस्पताल हरिद्वार परिसर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना बहादराबाद पर लाया गया। गिरफ्त में आया चोर पर थाना सिडकुल में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज है। वहीं दूसरी ओर फरार चल रहा आरोपी की बहादराबाद पुलिस तलाश कर रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button