उत्तर प्रदेश

मंगल बाजार में तय सीमा से अधिक वसूली को लेकर हंगामा, पार्षद टिंकू अरोड़ा ने दुकानदारों के साथ जताया विरोध

ठेकेदारों के गुर्गों ने पार्षद सहित दुकानदारों को दिखाई दबंगई

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर का मंगबाजार लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं, जिसको लेकर आज मंगलबाजार में तय सीमा से अधिक वसूली की सूचना पर पार्षद टिंकू अरोड़ा मंगलबाजार पहुंचे थे। पार्षद के साथ ठेकेदार के लिए वसूली करने वाले वसूलीकर्ता युवकों द्वारा दबंगई दिखाने का मामला प्रकाश में आया हैं। निगम अधिकारी अधिक वसूली की सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिसके दुकानदारों में आक्रोश हैं।

आरोप हैं कि मंगबाजार ने ठेकेदार के लिए वसूली करने वाले युवक फड लगाने वालों से 200 रुपए की वसूली कर रहे हैं, जबकि निगम अधिकारियों के अनुसार फड लगाने दुकानदारों से 75 रुपए से अधिक की वसूली नहीं की जा सकती हैं। ठेकेदार के वसूलीकर्ता युवकों द्वारा अधिक वसूली करने के मामले में दुकानदारों सहित पार्षद टिंकू अरोड़ा ने विरोध जताया हैं। आरोप हैं कि अधिक वसूली की सूचना पर सपा नेता/पार्षद टिंकू अरोड़ा मंगलबाजार में मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद वसूली करने वालों से अधिक वसूली करने और तय सीमा शुल्क ही लेने की बात कही गई।

आरोप हैं कि इतना सुनते ही वसूलकर्ता गुर्गों ने पार्षद सहित दुकानदारों को दबंगई दिखाने की कोशिश करते हुए शुरू से वसूले जा रहे शुल्क लेने की बात कही गई हैं। पार्षद टिंकू अरोड़ा का कहना हैं, कि गरीब फड दुकानदारों से किसी भी प्रकार की अधिक वसूली नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा अधिक वसूली करने पर कानूनी स्तर पर गरीब फड़ दुकानदारों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा गरीबों का शोषण किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि 75 रुपए से अधिक किसी भी वसूलीकर्ता को न दे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button