उत्तराखंड

एक युवक को किन्नर से प्यार हो जाने पर दोनों ने की शादी, बीच बाजार हुआ हंगामा

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार, हल्द्वानी। एक युवक को किन्नर से प्यार हो जाने पर दोनों ने शादी कर ली। युवक के परिजनों को इस बारे में पता चलने पर जमकर जूते चप्पल चले। दोनों जैसे ही परिवार वालों को मिले तो मार्केट में पिता और बेटे में जमकर कहा-सुनी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी युवक को हल्द्वानी के ही किन्नर से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली।शादी के बाद युवक किन्नर के साथ फरार हो गया। युवक की परिजन तलाश कर रहे थे। इस दौरान सिंधी चौराहे पर बीती रात दोनों परिवार वालों को मिल गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और बाप-बेटे में जूतम पैजार हो गई, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

युवक ने शादी कर किन्नर को पत्नी का दर्जा दिया है, इस बात पर मामला और बिगड़ गया। दोनों को देखते ही परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button