उत्तराखंडप्रशासन

मसूरी: जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून ने माल रोड और नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

मसूरी में जिलाधिकारी साविन बंसल मसूरी एसडीएम अनामिका व एसएसपी देहरादून अजय सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मसूरी के पेट्रोल पंप के पास निर्मित 212 कार की पार्किंग के निर्माण के संचालक को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एसडीएम मसूरी और पुलिस को मिलकर पार्किंग को संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का पैदल निरीक्षण किया। वहीं माल रोड के बैरियर को लेकर लग रहे जाम का हल निकालने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया गया।

वहीं पालिका के बैरियर पर वसूले जा रहे हैं प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। अभी तक पर्ची के माध्यम से पैसे लिए जाते थे। गांधी चौक पर लगातार जाम की स्थिति को लेकर भी जिला अधिकारी देहरादून ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दोपहर को 2:00 बजे नगर पालिका की बोर्ड रूम में जनता दरबार भी लगाएंगे जिसमें जैन समस्याओं को सुना जाएगा। यह पहली बार है कि जब कोई जिलाधिकारी द्वारा मसूरी में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button