उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: A.T.M. से बैटरी चोरी प्रकरण का ज्वालापुर पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर किया खुलासा, चोरी की तीन बैट्रींयों के साथ आरोपी गिरफ्तार

एटीएम मशीन लगाने वाला ही निकाला चोर

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एटीम मशीन से बैटरी चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की तीन बैटरी बरामद की हैं। आरोपित कोई और नहीं खुद एटीएम मशीन को लगाने वाला शातिर निकाला। जानकारी के मुताबिक एच 41 शिवालिक नगर निवासी मुदित कुमार मित्तल ने रानीपुर जनपद हरिद्वार की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ जटवाड़ा पुल स्थित हिताची एटीएम से तीन बैटरी एमरॉन कंपनी की चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल व आसपास के स्थानों से डिजिटल एविडेंस एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ की। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी। प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को चोरी की 03 बैटरी के साथ रेगुलेटर पुल पुरानी नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। नशे का आदी आरोपित हिताची कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन लगाने व मशीन पुरानी बदलने का काम करता था। आरोपित ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए बैटरियां चोरी की थी। आरोपित का नाम पता जुबैर निवासी भारत नगर, त्यागी स्कूल वाली गली, कोतवाली गंगनहर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

विवरण आरोपित:-
जुबैर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी भारत नगर, त्यागी स्कूल वाली गली, कोतवाली गंगनगर हरिद्वार

बरामदगी:-
Amaron quanta life uninterrupted की 03 बैटरी

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 शेख सद्दाम हुसैन
2-का0 दिनेश कुमार
3-का0 हसलवीर रावत




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button