कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
जसपुर। जंगली जानवरों के हमले लगातार मानव जीवन पर बने हुए हैं। जसपुर के आमका गांव मे स्कूटी सेआ रहे युवक पर घात लगाकर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के अचानक हमले से यूबक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते युवक के दाहिने हाथ में गहरे जख्म और गले की हड्डी फ्रैक्चर हो गई।
इसके पश्चात लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया और युवक बमुश्किल से अपने घर पहुंच सका। इसके पश्चात परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी सूचना परिजनों द्वारा वन विभाग को दे दी गई।
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में बाघ के आये दिन लगातार हमले को लेकर गुस्सा है। घटना से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने वन विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाये है।
पुरे मामले मे वन क्षेत्राधिकारी ने बताया है वन विभाग लगातार इलाके में गशत लगाए हुए हैं अगर किसी भी प्रकार की वन विभाग को सूचना मिलती है वन विभाग तत्काल वहां अपनी टीम के साथ पहुंचता है।
[banner id="7349"]