मसूरी: निर्मला इंटर कॉलेज के 72वें वार्षिकोत्सव में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, कहा कोर्ट के फैसला आने के बाद प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर लिया जायेगा फैसला
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मसूरी में निर्मला इंटर कॉलेज के 72वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत मसूरी पहुंचे। डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने सभी के मन को मोह लिया।
डॉक्टर धन सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तय किये गए पैरामीटर के अनुसार उत्तराखंड में शिक्षा प्रणाली का संपादन कर रहा है। उत्तराखंड में क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही उद्देश्य है कि सभी वर्गों के बच्चों को का सर्वांगीण विकास हो।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 23 लाख छात्रों की अपार आईडी बनाने का काम किया जा रहा है वन नेशन वन आईडी के तहत प्रत्येक बच्चे की अपार आईडी बनाई जा रही है अभी तक 9 लाख बच्चों की आईडी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी तक सभी बच्चों की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री.) बन जाए और उससे बच्चों की मैपिंग कर दी जाएगी और उसे यह पता लग जाएगा कि कौन बच्चा किस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हर बच्चों की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) भी बनाई जा रही है अब तक 60 लाख बच्चों की आभा आईडी बन चुके हैं जिसमें हर बच्चों को डिजिटल हेल्थ कार्ड मिलेगा और 5 लाख तक का इलाज फ्री होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में 10 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं जिनको शिक्षा के साथ शिक्षा की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रहे।
वहीं प्रदेष में 7 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। स्कूलों में शिक्षा को लेकर सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है वहीं उत्तराखंड सरकार जल्द 5 हजार शिक्षकों की नियुक्ति और करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आईटी में भी जल्द 15सौ शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब शिक्षकों की और ना ही संसाधनों की कमी है।
उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड का निर्माण हुआ था तो एक भी मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड में नहीं था। उन्होंने कहा कि आज अल्मोड़ा मेडीकल कालेज में 100 बच्चे, हल्द्वानी में डेढ़ सौ, हरिद्वार में 100, देहरादून में डेढ़ सौ, श्रीनगर में डेढ़ सौ बच्चे एमबीबीएस कर पढाई कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जल्द उत्तराखंड के पिथौरागढ़ रुद्रपुर और टिहरी में तीन नए मेडिकल कॉलेज और खुलने जा रहे हैं में बनने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक कम उत्तराखंड में किया जा रहा है।
वही उत्तराखंड सरकार द्वारा तीन हजार नर्सों की भर्ती कर दी गई है 2900 डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी गई है उन्होंने कहा कि अभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी है जिसको 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसको भी जल्द पूरा करने का काम किया जा रहा है।
धन सिंह रावत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर उनकी ओर से किसी प्रकार की रोक नहीं है। उन्होंने हर साल एक ही दिन में पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराये। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।
[banner id="7349"]