उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

उत्तराखंड: लोहाघाट क्षेत्र में 7 रिएक्टर का आया भूकंप, 21 लोग हुए घायल, राहत एवं बचाव टीम ने किया घायलों का रेस्क्यू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

लोहाघाट में शुक्रवार सुबह 10:45 बजे के लगभग भूकंप के तेज झटके आए भूकंप के तेज झटकों से क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया लोहाघाट क्षेत्र को भूकंप की दृष्टि से जोन 4 में रखा गया है।

भविष्य में आने वाले संभावित भूकंप को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य को लेकर आज शुक्रवार को डीएम चंपावत के निर्देश पर चंपावत जिले में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसकी सूचना पूर्व में ही जनता को दे दी गई थी।

आज 11:00 बजे आपदा प्रबंधन से सूचना प्राप्त हुई नेपाल सीमा में 7 रिएक्टर का भूकंप आया है इसके झटके लोहाघाट क्षेत्र में भी आए एसडीएम ने बताया सूचना मिली जीआईसी लोहाघाट में कई बच्चे व अध्यापक स्कूल भवन में दब गए।

सूचना पर तुरंत राजस्व, चिकित्सा, पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व वन विभाग की टीमों तथा अधिकारियों को मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके की ओर रवाना किया गया तथा सभी फंसे हुए 17 छात्रों व चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायलों का मौके पर उपचार किया गया तथा गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एसडीएम ने बताया भूकंप से संतोला में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने तथा कुछ यात्रियों की घायल होने की सूचना मिली जिसमें कई वाहन एवं यात्री फंस गए थे।

एसडीएम ने बताया सूचना पर एनएच के अधिकारियों रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया टीम के द्वारा यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए वैकल्पिक मार्गो से सुरक्षित निकाला गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घायल यात्रियों का उपचार किया गया।

उन्होंने बताया भूकंप में किसी की जान नहीं गई रेस्क्यू टीमों के द्वारा सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल को किया गया। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया मॉक ड्रिल आपदा के वक्त जल्द से जल्द आपदा पीड़ित तक मदद पहुंचाना व उनकी जान बचाने के उद्देश्य से किया गया अभियान में लोहाघाट थाना प्रभारी चेतन रावत, वीडीओ अशोक अधिकारी, प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे, डॉ सोनाली मंडल, डॉक्टर करन, रोहित मेहता, दीपक बिष्ट बनविभाग, एनडीआरएफ, आइटीबीपी के जवान, आशा कार्यकृति आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button